Related Articles
जयपुर। राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए अब कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इसके तहत, प्रदेश के 182 चिकित्सा संस्थानों में जल्द ही हीमोडायलिसिस की सुविधा पीपीपी मोड पर शुरू की जाएगी। इस योजना की निविदा प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौर ने बताया कि 352 पंचायत समिति मुख्यालयों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह सुविधा चरणबद्ध रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। पहले चरण में उन चिकित्सा संस्थानों पर डायलिसिस सुविधा दी जाएगी, जहां 50 या उससे अधिक बिस्तर हैं। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इन केंद्रों पर जल्द ही डायलिसिस सेवा शुरू की जाएगी।