Related Articles
सारांश
आयोग के इस निर्णय के खिलाफ मम्फोर्डगंज के शिवाजी पार्क में अभ्यर्थियों की सभा हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि आयोग का लगातार विरोध जारी रहेगा और 11 जनवरी को घेराव किया जाएगा।
विस्तार
पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा एक ही दिन में कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभियान चलाया गया। इस अभियान में करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया, और यह अभियान देश में नंबर एक पर ट्रेंड करने लगा। शाम को मम्फोर्डगंज में हुई सभा में अभ्यर्थियों ने 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के घेराव का निर्णय लिया।
अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए। इस अभियान में 2.40 लाख अभ्यर्थियों ने हैशटैग ‘UPPSC RO/ARO OneShift’ के तहत समर्थन दिया। बावजूद इसके, आयोग ने दोनों परीक्षाएं दो दिन में आयोजित करने का निर्णय ले लिया। इस फैसले के विरोध में अभ्यर्थियों ने शिवाजी पार्क में एक सभा की और आयोग के निर्णय का विरोध जारी रखने का निर्णय लिया।
सभा में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग का यह निर्णय विधिक समस्या पैदा करेगा और अभ्यर्थियों को नुकसान पहुंचाएगा। इस निर्णय के चलते कई योग्य अभ्यर्थी भी बाहर हो सकते हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि आयोग ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया, तो वे न्यायालय का सहारा लेंगे और आंदोलन जारी रखेंगे।
वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा स्थगित
UPPSC ने 17 नवंबर को प्रस्तावित वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा भी स्थगित कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 41 पदों पर भर्ती होनी थी। आयोग के उप सचिव डीपी पाल के अनुसार, परीक्षा को नए अधिनियम संशोधन के कारण स्थगित किया गया है, और इसे अगले परीक्षा कैलेंडर में फिर से निर्धारित किया जाएगा।