Related Articles
मुख्य बातें: रेलवे बोर्ड ने छठ पूजा के बाद घर से काम पर लौटने वाले यात्रियों के लिए 500 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा। भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर और दानापुर जैसे क्षेत्रों से अतिरिक्त ट्रेनों की भी योजना बनाई गई है।
विस्तार: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर घर गए लोगों को काम पर वापस लौटने में आसानी हो, इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 8 नवंबर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। 8 नवंबर के बाद छठ की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 164 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।
ट्रेनों की योजना: रेलवे ने 9 नवंबर को 160, 10 नवंबर को 161, और 11 नवंबर को 155 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इससे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करना आसान होगा।
रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों को पहुंचाया गया गंतव्य तक: 4 नवंबर को रेलवे ने एक दिन में 120.72 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया, जिसमें 19.43 लाख आरक्षित और 101.29 लाख अनारक्षित यात्री शामिल थे। उपनगरीय ट्रेनों में भी 180 लाख यात्री सफर कर रहे थे, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
सुगम यात्रा में योगदान: त्योहारों के दौरान दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 7,724 स्पेशल ट्रेनें चलाईं। पिछले साल की तुलना में यह 73% ज्यादा है, जिससे यात्रियों को सफर में काफी राहत मिली।