Related Articles
बारां में खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
बारां। किशनगंज उपखंड क्षेत्र के घिसरी और जालेड़ा गांव के बीच खनन विभाग ने बुधवार को चार ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा, जो अवैध रूप से बजरी ले जा रहे थे। यह कार्रवाई खनन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों की शिकायत के बाद की गई।
खनन विभाग के अधिकारी भंवरलाल लबाणा के मुताबिक, पिछले कई दिनों से क्षेत्र में खनन माफिया पार्वती नदी से अवैध रूप से बजरी निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर खनन विभाग ने घिसरी और जालेड़ा मार्ग पर छापा मारा और चार ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।
किसके ट्रैक्टर थे?
पकड़े गए ट्रैक्टरों में हुकुम सिंह (40 वर्ष), कमल (30 वर्ष), संजय (24 वर्ष) और खन्ना सहरिया के ट्रैक्टर शामिल थे। इन ट्रैक्टरों में से कुछ बिना नंबर के थे। सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर बारां सदर थाना भेज दिया गया है और खनन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।