Breaking News

Tiger Death Case: डिप्टी रेंजर और बीटगार्ड सस्पेंड, रेंजर को नोटिस देकर जवाब तलब

कोरिया वनमंडल के सोनहत क्षेत्र के एक असीमांकित ऑरेंज एरिया में 8 नवंबर को एक नर बाघ का शव मिला था। इस मामले में 4 दिन बाद सीसीएफ ने गरनई बीटगार्ड रमन प्रताप सिंह और रामगढ़ सर्किल के डिप्टी रेंजर पीतांबर लाल राजवाड़े को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, सोनहत रेंजर विनय कुमार पैंकरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इस कार्रवाई से वन विभाग के अधिकारियों में हलचल मच गई है।

जांच जारी, जहर से मौत की आशंका
बाघ की मौत की जांच के लिए गोमार्डा डॉग स्क्वायड, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और कोरिया वनमंडल की चार टीमें रामगढ़ क्षेत्र के जंगलों में पांच दिनों से काम कर रही हैं। शुरुआती शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में जहरखुरानी से बाघ की मौत की आशंका जताई गई है, लेकिन फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।

बाघ का शव 8 नवंबर को मिला था
8 नवंबर को दोपहर में ग्रामीणों ने गरनई बीट के वन रक्षक को बाघ का शव पड़े होने की सूचना दी थी। यह जगह ग्राम कटवार के पास खनखोपड़ नाला के किनारे, सोनहत के असीमांकित वनक्षेत्र में है।

पगमार्किंग सीखाने पहुंची डीएफओ
बाघ की मौत के बाद कोरिया वनमंडल की डीएफओ प्रभाकर खलको रोजाना सोनहत के जंगलों में जा रही हैं। वहां वह वन अधिकारियों को प्लास्टर ऑफ पेरिस से पगमार्किंग और सैंपल कलेक्शन जैसे जरूरी काम सिखा रही हैं।

वन अधिकारियों में सक्रियता बढ़ी
इस घटना के बाद से कोरिया वनमंडल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी एलर्ट हो गए हैं। अब ये अधिकारी रोजाना मुख्यालय पहुंच रहे हैं, जो पहले बैकुंठपुर मुख्यालय में ही नजर आते थे।

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?