Related Articles
इंदौर। 25 से 29 नवंबर तक इंदौर में यूरेशियन ग्रुप (ईएजी) की 41वीं बैठक का आयोजन होगा, जिसमें 25 देशों के 250 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस बैठक की मेजबानी भारत सरकार का वित्त मंत्रालय कर रहा है। गुरुवार को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने बैठक की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक का उद्देश्य
यह बैठक मनी लांड्रिंग, डिजिटल करंसी, और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ रणनीतियां बनाने के उद्देश्य से हो रही है। 16 साल बाद भारत में इस प्रतिष्ठित आयोजन का आयोजन हो रहा है। बैठक के अंतिम दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शिरकत करेंगी।
प्रतिभागी देश और संस्थान
इस बैठक में अमेरिका, रूस, चीन, जापान, ईरान, यूएई, कजाकिस्तान, और बेलारूस जैसे 25 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके अलावा यूरेशियन डेवलपमेंट बैंक, आइएमएफ, और एडीबी जैसी संस्थाओं के भी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
एयरपोर्ट पर स्वागत और सांस्कृतिक झलक
कलेक्टर दीपक सिंह के अनुसार, अतिथियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर प्रदेश की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की जाएगी। अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था होटलों में की गई है, जहां मनी एक्सचेंज और स्वास्थ्य जांच सुविधाएं भी होंगी।
56 दुकान पर भोज और भ्रमण कार्यक्रम
प्रतिनिधियों को इंदौर के मशहूर 56 दुकान पर एक विशेष भोज दिया जाएगा, जिसमें स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अलावा, प्रतिनिधि डेली कॉलेज और मांडू जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके लिए सुविधाजनक वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी
आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। एमपीएआइडीसी प्रदेश के औद्योगिक विकास की प्रदर्शनी और मृगनयनी के वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाएगा।
जिम्मेदारियां
आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था नगर निगम अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह द्वारा देखी जाएगी। एयरपोर्ट की जिम्मेदारी आइडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार को सौंपी गई है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था एडीएम रोशन राय और डीसीपी अरविंद तिवारी संभालेंगे।