Related Articles
छिंदवाड़ा में रविवार को सांसद बंटी साहू ने माचागोरा डेम का स्लूस गेट खोलकर नहरों में पानी छोड़ा और रबी सीजन की सिंचाई की शुरुआत की। इस दौरान जमुनिया माइक्रो इरिगेशन भी शुरू किया गया।
सांसद बंटी साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने माचागोरा डेम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिससे न केवल लोगों को पानी मिल रहा है, बल्कि लाखों हेक्टेयर ज़मीन पर किसानों की फसलों की सिंचाई भी हो रही है। पहले किसानों को सिंचाई और पानी की समस्या थी, लेकिन माचागोरा डेम बनने से उनकी परेशानियां हल हो गई हैं।
इस अवसर पर सांसद बंटी साहू के साथ पं. रमेश दुबे, लखन वर्मा, बंटी पटेल, अजय सक्सेना, मोनिका बट्टी, आनंद राय, पारस वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि माचागोरा डेम से रबी सीजन 2024-25 के लिए छिंदवाड़ा जिले में 43,591 हेक्टेयर और सिवनी जिले में 41,909 हेक्टेयर में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है, कुल मिलाकर 85,500 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी।