Related Articles
चित्रकोट, बस्तर: आज चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। बैठक का आयोजन भाजपा की नई सरकार बनने के बाद किया जा रहा है और यह सरकार बनने के 11 महीने बाद हो रही है। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
बैठक में बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के सामूहिक विकास के लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा। इस दौरान जनजाति विकास के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी और बजट पर भी चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा गृह, स्वास्थ्य, वन, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहेंगे।
चित्रकोट में बैठक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यहां एक बड़ा डोम तैयार किया गया है और सभी सात जिलों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इन स्टॉल्स पर जिले अपनी योजनाओं और कामों का प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री को देंगे।
बैठक के लिए चित्रकोट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 10 किलोमीटर के दायरे में जवानों की तैनाती की गई है और रास्ते में जांच की जाएगी। बैठक के दौरान चित्रकोट नाका सील रहेगा और पास दिखाने पर ही आवाजाही होगी।
बैठक में सड़क, स्वास्थ्य और जनजातीय विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा होगी और बजट तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री बैठक के बाद चित्रकोट जलप्रपात के नीचे नौका विहार का आनंद भी ले सकते हैं।