Related Articles
सवाई माधोपुर।
रणथंभौर नेशनल पार्क में अब पर्यटकों को और बेहतर सुविधा मिलने जा रही है। एडवांस बुकिंग के बावजूद खाली रहने वाली सीटों पर अब अन्य पर्यटकों को टिकट जारी कर सफारी का मौका दिया जाएगा। वन विभाग इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी में है। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।
पीक सीजन में सैलानियों को मिलेगा फायदा
रणथंभौर में मौजूदा पर्यटन सत्र अपने चरम पर है। खासकर वीकेंड और छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पार्क घूमने पहुंचते हैं। ऐसे में वन विभाग ने तय किया है कि एडवांस बुकिंग के बाद भी यदि कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन्हें अन्य पर्यटकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है वैकल्पिक व्यवस्था
करीब एक साल पहले रणथंभौर के तत्कालीन सीसीएफ पी. काथिरवेल ने भी इस प्रकार की व्यवस्था शुरू की थी। खाली सीटों पर करंट टिकट के जरिए पर्यटकों को सफारी पर भेजा गया था। हालांकि, उनके तबादले के बाद यह प्रक्रिया बंद हो गई थी। अब इसे दोबारा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
क्यों खाली रह जाती हैं सीटें?
रणथंभौर में ज्यादातर पर्यटक एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं, लेकिन कई बार वे तय दिन पर नहीं आ पाते। वन विभाग पहले ही एडवांस बुकिंग के माध्यम से टिकट की राशि वसूल कर लेता है, जिसके चलते कैंटर और जिप्सियों में कई सीटें खाली रह जाती हैं।
नई व्यवस्था से बढ़ेगी सुविधा
इस नई पहल से अधिक से अधिक पर्यटक रणथंभौर की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों का आनंद ले सकेंगे। साथ ही वन विभाग को भी अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।