Related Articles
ग्वालियर न्यूज: सड़क पर फिर सक्रिय हुई ठगों की गैंग
ग्वालियर में ठगों की गैंग ने एक बार फिर चालाकी से महिला को अपना शिकार बना लिया। इस बार निशाना बने अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी नेहा शर्मा, जिनसे ठगों ने झांसी का रास्ता पूछने और लाखों रुपये का लालच देकर उनके गहने उतरवा लिए।
क्या है पूरा मामला?
कंपू के शिवाजी नगर निवासी नेहा सोमवार को गिरगांव (महाराजपुरा) महादेव मंदिर दर्शन करने गई थीं। लौटते समय कस्तूरबा चौराहे पर एक अनजान युवक उनके पास आया और रोते हुए झांसी जाने का रास्ता पूछने लगा। उसने यह भी बताया कि उसके पास किराए के पैसे नहीं हैं। उसने रास्ते में मिले लिफाफे को दिखाया और कहा कि इसमें पैसे हैं।
इस बीच, एक और युवक वहां आ गया और लिफाफा खोलकर देखने का नाटक किया। उसने दावा किया कि लिफाफे में 5-7 लाख रुपये हैं।
गहने उतरवाकर हुए फरार
ठगों ने नेहा से कहा कि यह लिफाफा उसके मालिक तक पहुंचा दें। उन्होंने पहचान के लिए गहने जमानत के तौर पर मांगे। नेहा उनकी बातों में आ गईं और सोने की चेन और कान के टॉप्स उन्हें दे दिए। इसके बाद ठगों ने लिफाफा सौंपा, 500 रुपये नकद दिए और वहां से गायब हो गए।
कागज की गड्डियां निकलीं
नेहा ने घर आकर जब लिफाफा खोला, तो उसमें नोटों की जगह कटे हुए रद्दी कागज निकले। ठगे जाने का एहसास होने पर वह तुरंत ठगों को खोजने वापस चौराहे पहुंचीं, लेकिन तब तक दोनों ठग फरार हो चुके थे।
पुलिस में शिकायत दर्ज
नेहा ने मंगलवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। टीआई अमित शर्मा ने बताया कि ठग करीब 1.25 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगों की तलाश जारी है।