वाराणसी में विहंगम योग संत समाज का शताब्दी समारोह 6 और 7 दिसंबर को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह में 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ भी होगा।
समारोह की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को स्वर्वेद मंदिर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा, उपायुक्त वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को इस यज्ञ में शामिल होंगे और संत प्रवर विज्ञान देव महाराज के निर्देशन में संचालित सद्गुरु सदाफल देव आप्त वैदिक गुरुकुलम के नवविस्तार का उद्घाटन करेंगे। इस गुरुकुल में 300 विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवासीय व्यवस्था की जाएगी, जहां वे वैदिक और आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान अधिकारियों ने पूरे आयोजन स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी शामिल थे