अभिनेता जयदीप अहलावत की लोकप्रिय सीरीज ‘पाताल लोक 2’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में जयदीप का अंदाज बेहद दमदार नजर आ रहा है, जो दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी है।
सीरीज ‘पाताल लोक’ की पहली सीरीज 2020 में आई थी, जिसमें जयदीप अहलावत ने हाथी राम चौधरी नामक पुलिसवाले का किरदार निभाया था। इस किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा था और अब ‘पाताल लोक 2’ भी जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है।
पोस्टर में हाथी राम चौधरी का चेहरा नजर आता है, जिस पर चाकू से खून टपकता दिखाया गया है। इस बार भी हाथी राम चौधरी अपराध की जड़ तक जाएगा और मामले को सुलझाएगा।
‘पाताल लोक’ सीरीज की कहानी एक अलग दृष्टिकोण से पेश की गई थी, जिसमें स्वर्ग लोक, धरती लोक और पाताल लोक का प्रतीक रूप से वर्णन किया गया था। इस सीरीज में क्राइम को सुलझाने की जिम्मेदारी हाथी राम चौधरी को दी जाती है। पोस्टर से साफ है कि ‘पाताल लोक 2’ भी एक रोमांचक और दमदार कहानी लेकर आएगी।