Related Articles
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अपने हमवतन हैरी ब्रूक को पीछे छोड़कर एक बार फिर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर वन की स्थिति हासिल कर ली है।
हाल ही में जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में हैरी ब्रूक अपना नंबर वन का स्थान खोकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि जो रूट टॉप पर लौट आए हैं। इस बदलाव के अलावा टॉप-10 में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के बेन डकेट को बड़ा झटका लगा है और वह छह स्थान गिरकर 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुसेन और उस्मान ख्वाजा एक-एक स्थान सुधार कर 12वें और 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के दिनेश चांडीमल और धनंजय डी सिल्वा और पाकिस्तान के बाबर आजम भी एक-एक स्थान ऊपर चढ़ते हुए क्रमशः 14वें, 15वें और 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल (चौथे नंबर) और ऋषभ पंत (नौवें नंबर) टॉप-10 में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक-एक स्थान की छलांग लगाते हुए क्रमशः 30वें और 16वें नंबर पर जगह बनाई है। विराट कोहली 20वें, केएल राहुल 50वें और रवींद्र जडेजा 51वें नंबर पर काबिज हैं।
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर
आईसीसी की ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रमशः पांचवें और छठे नंबर पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा दूसरे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और पैट कमिंस तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
पाकिस्तान के नोमान अली भी टॉप-10 में अपनी स्थिति बनाए हुए हैं। न्यूजीलैंड के मैट हैनरी दो स्थान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या एक-एक स्थान गिरकर आठवें और नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने तीन स्थान ऊपर चढ़कर 14वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। श्रीलंका के असिथा फर्नांडो, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने एक-एक स्थान गिरकर क्रमशः 15वें, 16वें और 17वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है।