Breaking News

महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे रिटायर्ड SI से साइबर ठगी की कोशिश

ग्वालियर में साइबर ठगों ने बीएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को 10 लाख रुपये ठगने की कोशिश की। ठगों ने उन्हें तीन घंटे तक फोन पर उलझाए रखा और जेल भेजने की धमकी दी। हालांकि, रिटायर्ड अधिकारी ने समझदारी दिखाते हुए ठगों को पैसे देने की बजाय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कैसे हुआ फर्जी कॉल?

बीएसएफ के रिटायर्ड SI राजेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि बुधवार दोपहर उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर जयराज सिंह बताया और आरोप लगाया कि वह महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजते हैं। ठग ने धमकी दी कि अगर जेल जाने से बचना है तो तुरंत 10 लाख रुपये भेजो।

पुलिस ने की जांच

टेकनपुर चौकी प्रभारी बलवीर सिंह मावई ने बताया कि जब उन्होंने उस नंबर पर बात करने की कोशिश की तो ठगों ने असली पुलिस को भी धमकाने की कोशिश की। बाद में फोन स्विच ऑफ कर दिया और ठग गायब हो गए।


शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 89 लाख की ठगी

ग्वालियर में एक मेडिकल व्यवसायी के साथ 89 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई।

कैसे हुई ठगी?

इंदिरा कॉलोनी निवासी मनीष कुमार को सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा दिया गया। उन्हें बताया गया कि निवेश करने पर भारी मुनाफा मिलेगा।

13 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक उन्होंने विभिन्न बैंक खातों में 89.10 लाख रुपये जमा कर दिए। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने की कोशिश की तो ऐप बंद हो चुका था और ग्रुप में कोई जवाब नहीं मिला।

पुलिस कर रही जांच

जब सभी नंबर बंद मिले तो मनीष कुमार को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद धोखाधड़ी की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

About admin

Check Also

रायपुर में इनोवा कार से मिले 4.5 करोड़ रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस भी हैरान, रकम कहां से आई और कहां जा रही थी – अब तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?