Related Articles

अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मैच शुक्रवार को ब्यूमस ओवल में खेला गया।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए। 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 1 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। भारत अब 2 फरवरी को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन भारत को पहली सफलता पारुनिका सिसोदिया ने दिलाई, जब उन्होंने जेमिमा स्पेंस को 37 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। सिसोदिया ने ट्रूडी जॉनसन को भी बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद आयुषी शुक्ला ने डाविना पेरीन और कप्तान एबी नोर्ग्रोव को आउट कर भारत को कुल 4 सफलता दिलाई। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 113 रन बना पाई।
भारत की गेंदबाजी में पारुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि आयुषी शुक्ला ने 2 विकेट चटकाए।
भारत ने 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज कमालिनी और त्रिशा ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। 15 ओवर में भारत ने केवल एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अब भारतीय टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला करेगी, जो पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है।