Related Articles
सीहोर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में शुक्रवार को प्रशासनिक बदलाव हुआ। इस मौके पर पूर्व कलेक्टर प्रवीण सिंह को विदाई दी गई, और नए कलेक्टर बालागुरू के. का स्वागत किया गया।
पूर्व कलेक्टर प्रवीण सिंह का संदेश
विदाई समारोह में प्रवीण सिंह ने बैंक कर्मचारियों से किसानों और ग्राहकों की समस्याओं को संवेदनशीलता से हल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक का मुख्य उद्देश्य समाज के विकास में योगदान देना है।
नए कलेक्टर बालागुरू के. का संकल्प
नवागत कलेक्टर बालागुरू के. ने कहा कि वे पूर्व कलेक्टर की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे और बैंक की सेवाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों के हितों को प्राथमिकता देने और सहकारिता क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर जोर दिया।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एन. यादव ने दोनों कलेक्टरों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहकारिता उपायुक्त सुधीर कैथवास, जिला विपणन अधिकारी प्रशांत वामनकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।