राजस्थान के बारां जिले से एक दुखद सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें महाकुंभ में स्नान करके लौट रही महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। यह हादसा कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर हुआ।
हादसा कैसे हुआ
बारां के केलवाड़ा कस्बे के पदम राठौर और उनका परिवार 25 जनवरी को चित्रकूट गए थे। फिर 26 जनवरी को अयोध्या और 27 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने के बाद वे केलवाड़ा लौट रहे थे। 30 जनवरी को रात होने पर उन्होंने मां कात्यायनी मंदिर में रुकने का फैसला किया। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे वे वहां से निकले और 300 मीटर आगे बढ़ने पर अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण कार पलट गई।
मृतक और घायल
हादसे में आशा राठौर, पत्नी सीताराम राठौर की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य शगुन राठौर, लक्ष्य राठौर, महेश शर्मा, मधु शर्मा, कनुप्रिया शर्मा और चालक बबलू कुशवाह घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना की सूचना के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।