
मध्यप्रदेश में संपत्ति के दाम बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। पंजीयन विभाग ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर गाइडलाइन तैयार करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से 2321 लोकेशन्स की संभावित बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। इनमें से 311 लोकेशन्स पर 32% से 64% तक और 38 लोकेशन्स पर 100% तक दाम बढ़ने की संभावना जताई गई है।