Related Articles
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार फैक्ट्री कर्मी को कुचल दिया। इस हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई, जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया।
हादसा मझोला थाना क्षेत्र में हुआ
मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में शनिवार सुबह यह हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से फैक्ट्री कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
चंद्रपाल सिंह (59) लाकड़ी स्थित एक फर्म में काम करते थे। शनिवार सुबह वह साइकिल से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में लाकड़ी मिनी बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
फैक्ट्री कर्मी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।