Related Articles
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की पहचान परेड करवाई। इसमें पुष्टि हुई कि 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम ही हमलावर था।
हमले की पहचान परेड
हमले के दौरान घर पर मौजूद दो घरेलू सहायिकाओं ने बुधवार को आर्थर रोड जेल में हुई पहचान परेड में शरीफुल इस्लाम को पहचान लिया। सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की नैनी एलियामा फिलिप ने भी आरोपी को हमलावर के रूप में पहचाना।
पुलिस के अनुसार, पहचान परेड में शरीफुल को नौ अन्य लोगों के साथ खड़ा किया गया था। इस दौरान नैनी ने बताया कि घटना वाले दिन उसने सबसे पहले आरोपी को जेह के शौचालय में देखा था।
घटना की पूरी जानकारी
बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर अपने बेडरूम में थे। अचानक उन्होंने जेह और नैनी की चीखें सुनीं। जब वे जेह के कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने वहां हमलावर को देखा।
सैफ ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने सैफ की पीठ, गर्दन और हाथों पर चाकू से वार कर दिया। घायल सैफ ने किसी तरह आरोपी को कमरे में धक्का देकर दरवाजा बंद कर दिया, जिससे बाकी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। हालांकि, हमलावर जेह के शौचालय के डक्ट से भागने में कामयाब हो गया।
हमलावर का असली नाम और गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी का असली नाम शरीफुल इस्लाम नहीं, बल्कि मोहम्मद शहजाद है। वह बांग्लादेश का नागरिक है और पिछले साल अवैध रूप से भारत में घुसा था। यहां उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया। पुलिस ने उसे 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया था।
परिवार का दावा – बेटे को फंसाया जा रहा
आरोपी के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला व्यक्ति उनका बेटा नहीं लग रहा। उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा कभी लंबे बाल नहीं रखता और उसे झूठा फंसाया जा रहा है।