Related Articles
पाली, राजस्थान: नया गांव मार्ग पर रविवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मां और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।
कैसे हुआ हादसा?
नया गांव क्षेत्र के रहने वाले हेमाराम बावरी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक पर जा रहे थे। जब वे 72 फीट बालाजी के पास सर्विस लाइन से हाईवे पर चढ़ रहे थे, तभी एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में कौन-कौन की मौत हुई?
इस भयानक हादसे में हेमाराम की पत्नी संतोष (25 वर्ष), बेटे कमलेश (8 वर्ष) और बेटी ललिता (5 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेमाराम घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव में छाया शोक
सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार के समय पूरा गांव गमगीन हो गया। एक साथ तीन अर्थियां उठते देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। नया गांव के श्मशान घाट में मां और दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।