Related Articles
कोटा के चेचट क्षेत्र में अनोखी परेशानी
चेचट क्षेत्र के लोगों को बिना कार चलाए भी टोल टैक्स भरना पड़ रहा है। कई लोगों ने शिकायत की है कि उनकी गाड़ियां घर पर खड़ी रहती हैं, लेकिन टोल कटने का मैसेज आ जाता है। यह समस्या खासकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर देखी जा रही है।
बिना टोल पार किए भी पैसे कटे
हाल ही में चेचट के युवराज कुशवाह, बड़ोदियाकलां के परमानंद लोधा और रीछी के महेश कुमार अहीर के फास्टैग से तीमारवानी टोल प्लाजा पर 600-600 रुपए कट गए। बाद में महेश के खाते से 475 रुपए और कट गए, जबकि उनकी गाड़ी वहां गई ही नहीं थी।
कई लोगों को हुआ नुकसान
- सरपंच प्रतिनिधि जसवंत मीणा के फास्टैग से नीमथूर टोल पर दो बार पैसे कटे।
- हिमांशु लक्ष्कार के फोन पर बीडमंडी सुकेत टोल से 120 रुपए कटने का मैसेज आया।
- जब टोल प्लाजा पर पूछताछ की गई, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
क्या करें अगर बिना निकले टोल कट जाए?
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप अग्रवाल ने बताया कि गलती से नंबर डालने पर ऐसा हो सकता है। अगर बिना टोल पार किए पैसे कट जाएं, तो—
- 1033 टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें।
- नजदीकी टोल प्लाजा पर जाकर मैनेजर से संपर्क करें।
- रिकॉर्ड चेक कर बैलेंस रिफंड कराया जा सकता है।
सरकार के नए नियमों के तहत जल्द ही सभी गाड़ियों को यूनिट दिए जाएंगे, जिससे सैटेलाइट के जरिए शुल्क वसूली होगी और ऐसी समस्याओं से बचा जा सकेगा।