Related Articles
चीता कॉरिडोर प्रोजेक्ट:
मध्यप्रदेश और राजस्थान के वन अधिकारियों के बीच शुक्रवार को चीता कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि चीते अब कूनों के जंगल से छोड़े जाएंगे और उनके मूवमेंट पर निगरानी रखी जाएगी। जहां भी चीते जाएंगे, वहां वन विभाग की टीम उनकी सुरक्षा करेगी और इसके अनुसार एक कॉरिडोर बनाया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के 27 वन क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश के शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, अशोक नगर, गुना, नीमच मंदसौर जिले, और राजस्थान के सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, करौली, झालावाड़, बूंदी, चित्तौड़गढ़ जिले शामिल हैं। इसके अलावा यूपी के झांसी और ललितपुर वन क्षेत्र भी इस परियोजना का हिस्सा होंगे।
जल्द ही इस प्रोजेक्ट को लेकर मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार के बीच एमओयू साइन किया जाएगा।