रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे। उन्होंने परिवार सहित संगम में पवित्र स्नान किया। इसके बाद वह निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में भोजन सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हेलिकॉप्टर से पहुंचे अंबानी परिवार
माघी पूर्णिमा से पहले मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे और वहां से कार से आगे गए। उनके साथ उनकी दोनों बहनें और अन्य परिवार सदस्य भी मौजूद थे। संगम में स्नान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
भंडारे में सेवा और गिफ्ट वितरण
स्वामी कैलाशानंद के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से शिविर में भंडारा चलाया जा रहा है। मुकेश अंबानी यहां श्रद्धालुओं को भोजन परोसेंगे और नाविकों व सफाईकर्मियों को गिफ्ट भी देंगे। साधु-संतों के साथ कुछ समय बिताने के बाद वह वापस लौट जाएंगे।
प्रयागराज में भारी भीड़ और जाम
महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिससे शहर में जाम जैसी स्थिति बन गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कमिश्नर विजय विश्वास पंत और DIG अजय पाल शर्मा खुद सड़कों पर उतरे हैं। 13 जनवरी से अब तक 45.74 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं।