Related Articles
छतरपुर जिले के बड़ागांव निवासी श्याम विश्वकर्मा और उनकी पत्नी इंदौर से अपने गांव लौट रहे थे। वे बेटे की शादी की तैयारियों के लिए 1.50 लाख रुपए लेकर जा रहे थे। लेकिन सागर बस स्टैंड पर रात करीब 3:30 बजे उनका बैग चोरी हो गया।
कैसे हुई चोरी?
श्याम ने बताया कि रात 3:15 बजे बस सागर बस स्टैंड पर रुकी। उनकी पत्नी ने टॉयलेट जाने के लिए जगाया। वे नींद में भूल गए कि बैग में पैसे रखे हैं और चाय पीने के लिए नीचे उतर गए। 1.10 मिनट में ही एक संदिग्ध युवक बस में घुसा, उनकी स्लीपर सीट पर जाकर बैठा, बैग से पैसे निकाले और तेज़ी से बस से उतर गया।
बस स्टाफ पर शक
श्याम ने बताया कि जब चोरी की शिकायत बस ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर से की, तो उन्होंने कहा कि बस के कैमरों में सिर्फ लाइव वीडियो दिखता है, रिकॉर्डिंग नहीं होती। लेकिन जब टीकमगढ़ कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए, तो चोरी करने वाला युवक बस में यात्री नहीं था, बल्कि वह सीधे बैग के पास गया और चोरी करके निकल गया।
श्याम ने इस मामले की शिकायत गोपालगंज थाना पुलिस से की और बस स्टाफ की मिलीभगत की आशंका जताई। सीसीटीवी फुटेज ने भी इस संदेह को मजबूत किया, क्योंकि संदिग्ध युवक सीधे बैग तक पहुंचा, जिससे अंदाजा होता है कि उसे पहले से जानकारी थी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।