आग लगने से दहशत में लोग
बीकानेर के छतरगढ़ कस्बे में धानमंडी के पास रामदेव कॉलोनी स्थित बायोमास गैस प्लांट में रविवार देर रात आग लग गई। प्लांट आबादी क्षेत्र के पास है, जिससे लोग दहशत में आ गए। पुलिस और ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हैं।
हजारों क्विंटल पराली जलकर राख
आग रात करीब 11:45 बजे लगी, जब प्लांट में हजारों क्विंटल पराली रखी हुई थी। आग ने सारी पराली को चपेट में ले लिया और लपटें आसमान तक पहुंच गईं। छतरगढ़ थाना अधिकारी भजनलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू की।
पानी के पाइप निकले बेकार
आग बुझाने के लिए प्लांट में लगाए गए पानी के पाइप सिर्फ दिखावे के लिए थे और काम नहीं कर रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर और टैंकर से गांव के खेतों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलती रही।
प्लांट में काम चालू होने से बढ़ा खतरा
आग लगने के बाद भी प्लांट में काम जारी था, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रही। बाद में पुलिस ने प्लांट अधिकारियों से बात करके काम बंद करवाया। देर रात तक सैकड़ों ग्रामीण और पुलिसकर्मी आग बुझाने में लगे रहे।