राउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 21 मई तक बढ़ा दी है। अब मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी।
उधार, हाईकोर्ट में आज सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने ईडी और सीबीआई को जवाब दाखिल करने के लिए चार दिन का और समय दिया है। अब मामले की सुनवाई 13 मई को होगी।
पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सिसोदिया ने 30 अप्रैल को राउज ऐवन्यू कोर्ट के जमानत याचिका खारिज करने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
ईडी और सीबीआई दोनों ही जांच एजेंसियां दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रही हैं। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।