MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) में जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना देर रात हुई, जिसके बाद पुलिस को कैंपस में पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, जूनियर छात्र सीनियर छात्रों द्वारा कई दिनों से रैगिंग का शिकार हो रहे थे। सीनियरों द्वारा किए जा रहे अत्याचार और गालियों से परेशान होकर जूनियर छात्रों ने सीनियरों की पिटाई कर दी। इसके बाद कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कमला नगर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।
कई जूनियर छात्रों ने आरोप लगाया कि सीनियर उन्हें रोज रैगिंग करते थे, और कई बार बुरी तरह से पीटते थे। इसके अलावा, सीनियरों ने कई गलत कामों के लिए भी दबाव डाला था। इस वजह से जूनियर छात्र परेशान थे और उन्होंने यह कदम उठाया। यह घटना रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के साथ छात्रों से पूछताछ की जा रही है।