सूरतगढ़ के स्थानीय विधायक डूंगरराम गेदर ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में जगह-जगह गंदगी पाई, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सीएचसी प्रभारी को सफाई ठेकेदार को सख्त निर्देश देने को कहा। साथ ही, विधायक ने दंत रोगियों के इलाज के लिए दंत चेयर विधायक कोटे से देने की भी घोषणा की।
सीएचसी का निरीक्षण और समस्याओं की पहचान
विधायक डूंगरराम गेदर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। विधायक ने ओपीडी में चिकित्सकों से रोगों के बारे में जानकारी ली, टीकाकरण कक्ष में इंजेक्शन की उपलब्धता की जांच की, और एक्स-रे कक्ष में खराब पड़ी एक्स-रे मशीन के बारे में पूछा। उन्होंने नई एक्स-रे मशीन जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विधायक ने मेल, फिमेल और जच्चा-बच्चा वार्ड में जाकर मरीजों से उनकी स्थिति पूछी।
दंत चेयर की घोषणा
जब विधायक दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष महर्षि के कक्ष में पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि दंत चेयर कंडम हो चुकी है। इसके बाद, विधायक ने विधायक कोटे से नई दंत चेयर देने की घोषणा की और इस संबंध में सीएचसी प्रभारी को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
चिकित्सकों के अवकाश की व्यवस्था
विधायक ने सीएचसी प्रभारी से कहा कि मरीजों की भीड़ के मद्देनजर सोमवार को सभी चिकित्सकों को एक साथ अवकाश देने के बजाय, उन्हें अलग-अलग दिन अवकाश दिया जाए, ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो।
ऑपरेशन और दवाओं का मुद्दा
विधायक ने जच्चा-बच्चा वार्ड का भी निरीक्षण किया। एक महिला ने बताया कि उसका ऑपरेशन हुआ है और कुछ दवाइयाँ बाहर से मंगवाई गई हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा ने बताया कि ऑपरेशन संबंधित दवाइयाँ सरकारी दवाइयों में उपलब्ध नहीं होतीं, इसलिए उन्हें बाहर से मंगवाया गया।
गंदगी और सफाई की कमी पर नाराजगी
विधायक ने अस्पताल में गंदगी पाई और सफाई कर्मी को बुलाने का आदेश दिया, लेकिन मौके पर कोई सफाई कर्मी नहीं आया। इसके बाद, विधायक ने सीएचसी प्रभारी को सफाई ठेकेदार को नियमित सफाई के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।
अर्बन पीएचसी में बदलाव
विधायक ने अर्बन पीएचसी में डॉ. पुलकित छाबड़ा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। इसके बाद, सीएचसी प्रभारी ने डॉ. पुलकित छाबड़ा को वहां से हटा कर सीएचसी में नियुक्त कर दिया और उनकी जगह डॉ. संजोली सोनी को अर्बन पीएचसी में भेजा।