राजस्थान सरकार लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाली पात्र बालिकाओं को 4 हजार रुपए की सहायता राशि देगी। यह राशि सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को उनके स्कूल जाने का प्रमाण मिलने पर दी जाएगी। अभी ब्लॉक में 2,000 से अधिक बालिकाएं पहली कक्षा में अध्ययनरत हैं, जिनमें से 100 से अधिक बालिकाओं ने आवेदन कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया जारी है।
कैसे करें आवेदन?
इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के अभिभावकों को स्कूल में बैंक खाता, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके बाद स्कूल द्वारा “शाला दर्पण पोर्टल” पर आवेदन किया जाएगा। आवेदन मंजूर होने के बाद बालिका के अभिभावक के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि जमा कर दी जाएगी।
योजना के लिए पात्रता
- बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना के तहत अधिकृत निजी अस्पताल में हुआ हो।
- माता-पिता के पास राजस्थान जन आधार कार्ड होना चाहिए।
- पहले दो किस्तें (जन्म और टीकाकरण पर दी जाने वाली सहायता राशि) मिल चुकी हो।
- स्कूल में प्रवेश के समय जन आधार कार्ड और बैंक पासबुक देना अनिवार्य है।
भुगतान की प्रक्रिया
- पहली कक्षा में प्रवेश के 15 दिन बाद यह राशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
- शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाली बालिकाएं भी इस योजना का लाभ ले सकेंगी।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करने के बावजूद जिनके खाते में राशि नहीं आई, उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
21 साल तक मिलेंगे 1 लाख रुपए
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर 21 साल की उम्र तक 7 चरणों में कुल 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
- जन्म और 1 साल की उम्र पूरी होने पर 2,500-2,500 रुपए
- पहली कक्षा में प्रवेश पर 4,000 रुपए
- छठी कक्षा में प्रवेश पर 5,000 रुपए
- 10वीं पास करने पर 11,000 रुपए
- 12वीं पास करने पर 25,000 रुपए
- स्नातक या 21 वर्ष की उम्र पूरी होने पर 50,000 रुपए
अब सभी बेटियों को मिलेगा लाभ
पहले राजश्री योजना में केवल दो संतानों तक यह लाभ दिया जाता था, लेकिन लाडो प्रोत्साहन योजना में यह शर्त हटा दी गई है। अब योग्य सभी बेटियों को यह सहायता राशि मिलेगी।
अधिकारियों का क्या कहना है?
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाराम चौरड़िया ने बताया कि ब्लॉक की सभी पात्र बेटियों को जल्द ही योजना का लाभ मिलेगा। राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी और इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है।