Singer Suresh Wadkar in CG: मशहूर सिंगर सुरेश वाडकर ने राजिम कुंभ कल्प में प्रस्तुति से पहले पत्रिका से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगर संगीत की दुनिया में टिके रहना है, तो क्लासिकल म्यूजिक सीखकर आना बहुत जरूरी है।
रियलिटी शोज़ से निकलने के बाद भी सीखना जरूरी
- सुरेश वाडकर ने बताया कि रियलिटी शोज़ टैलेंट को दुनिया के सामने लाते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ ही लोग ऊंचाइयों तक पहुंच पाते हैं।
- उन्होंने कहा, “हमारे समय में ऐसे प्लेटफॉर्म नहीं थे, लेकिन जो मिला, वो हमारी किस्मत थी।”
- चैनल्स टैलेंट को कॉन्ट्रैक्ट में बांध लेते हैं और खूब काम करवाते हैं। कुछ लोग आगे बढ़ते हैं, लेकिन कई गुम हो जाते हैं।
- उन्होंने नई पीढ़ी को मेहनत करने और क्लासिकल म्यूजिक सीखने की सलाह दी।
किशोर कुमार के बारे में क्या बोले सुरेश वाडकर?
- उन्होंने कहा, “किशोर दा एक नेचुरल सिंगर थे। मेरी किस्मत थी कि मुझे उनके साथ गाने का मौका मिला।”
- “उन्होंने कभी गाना नहीं सीखा, लेकिन उनकी आवाज और सुर लाजवाब थे।”
- “उनकी गायकी में जो फुलनेस थी, वह बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है।”
राज कपूर से जुड़ी यादें
- सुरेश वाडकर ने राज कपूर के साथ काम करने को अपना सौभाग्य बताया।
- “मुकेश जी के बाद मैं ही था जिसने उनकी तीन फिल्मों में गाने गाए।”
- राज कपूर हमेशा कहते थे, “जब तक मैं हूं, मेरी फिल्मों के मेल सिंगर तुम और फीमेल सिंगर लता जी होंगी।”
- गाने की रिकॉर्डिंग में वे खुद शामिल रहते थे और कभी तबले वाले के देर से आने पर खुद डग्गा बजाने बैठ जाते थे।
रहमान के साथ दोबारा काम क्यों नहीं किया?
- जब उनसे पूछा गया कि रहमान के साथ उन्होंने दोबारा काम क्यों नहीं किया, तो उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है। शायद उन्हें मेरी आवाज पसंद नहीं आई होगी, इसलिए उन्होंने मुझे दोबारा नहीं बुलाया।”
- उन्होंने इसे साधारण बात बताया और कहा कि इसमें कोई परेशानी नहीं है।