हरियाणा की गैंग बच्चों से मंगवाती थी भीख
कोटा रेलवे स्टेशन से 4 साल के बच्चे को उठाने वाली बच्चा चोर गैंग का खुलासा हुआ है। बच्चे को पहले भोपाल ले जाया गया और फिर जयपुर लाया गया। जीआरपी ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बच्चे को सड़क पर मदारी का खेल दिखाने और भीख मंगवाने के लिए उठाया गया था।
मुख्य बातें:
- जीआरपी ने जयपुर से बच्चा चोर गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
- बच्चा चोर गैंग सड़कों पर मदारी का खेल दिखाती थी।
- जयपुर जीआरपी पुलिस ने सोमवार को कई इलाकों में तलाशी ली थी।
- एक अन्य बच्चा भी मिला है, जिसे 10 साल पहले किडनैप किया गया था।
जयपुर/कोटा: कोटा रेलवे स्टेशन से 4 साल के बच्चे को उठाने वाली गैंग का खुलासा हुआ है। इस गैंग का संबंध हरियाणा से है। कोटा से उठाए गए मासूम लविश को पुलिस ने जयपुर से छुड़ाया है। गैंग के पांच सदस्य, जिनमें एक महिला भी शामिल है, पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।