Related Articles
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन हो गया है। अनीता गोयल कैंसर से जूझ रही थी और गुरुवार को तड़के करीब 3 बजे अपनी अंतिम सांस ली। उनके आखिरी समय में पति नरेश गोयल भी उनके साथ रहे। वर्तमान में नरेश गोयल जमानत पर मुंबई आवास पर हैं। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रहा है। अनीता गोयल ने पीछे पति नरेश गोयल और बच्चों नम्रता और निवान गोयल को छोड़ दिया है।
नरेश गोयल ने पत्नी की बीमारी का हवाला देकर ही बॉम्बे हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी। उन्हें केनरा बैंक द्वारा दिए गए 539 करोड़ रुपए के ऋण की हेराफेरी का आरोप है, जो उनकी कंपनी जेट एयरवेज को दिया गया था। इसके बाद, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सितंबर 2023 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।