Related Articles
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब युवक दूसरी बाइक को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाता है और उसकी बाइक फिसलकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ जाती है।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना ग्राम देवरानी निवासी हरीश कुमार साहू (17 वर्ष) के साथ हुई। वह सुबह 8:15 बजे अपने घर से बच्चों को बिर्रा छोड़ने के लिए निकला था। बच्चों को छोड़ने के बाद वह घर लौट रहा था। जब वह बस स्टैंड के पास पहुंचा, तभी एक ट्रैक्टर गिट्टी लेकर जा रहा था।
- ट्रैक्टर के पीछे एक वाहन ओवरटेक कर रहा था।
- इस दौरान सामने से आ रहे हरीश कुमार ने अचानक ब्रेक लगाया।
- बाइक फिसलकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई।
- हादसे में हरीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम
हरीश की मौत की खबर मिलते ही गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और केरा-बिर्रा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
प्रशासन की मदद और मामला शांत
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने तत्काल परिजनों को 25,000 रुपये की सहायता राशि दी। इसके बाद ही परिजन शांत हुए और सड़क से जाम हटाया गया।