जयपुर के एक अपार्टमेंट की पार्किंग में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। धुएं से दम घुटने के कारण अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। मुहाना थाना पुलिस ने दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। इस बीच अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। आग से पार्किंग में खड़े 10 से ज्यादा वाहन जलकर कबाड़ में बदल गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
मुहाना थाना पुलिस के अनुसार, मुहाना मंडी के गेट नंबर-3 के पास स्थित भारत अपार्टमेंट में सुबह करीब 9 बजे पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों ने पास खड़ी बाइकर्स को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक-स्कूटी और एक कार भी जल गई। धुएं का गुबार उठने लगा और अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई।
अपार्टमेंट में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। धुएं के कारण लोगों का दम घुटने लगा और पार्किंग में सीढ़ियों व लिफ्ट के पास पानी की बौछार की गई। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और 35-40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग से 10-12 बाइक-स्कूटी और एक कार जलकर कबाड़ में बदल गए।