Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है। इस बार बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) रालोपा और बीटीपी (BTP) के अलावा दूसरी पार्टियां भी अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुट गई है. इसके लिए बाकायदा कुछ पार्टियों के नेता और पदाधिकारी तो पिछले कुछ समय से लगातार सक्रिय है. इन सबके बीच 15 सितंबर से (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) भी मिशन राजस्थान शुरू करने जा रहे हैं।
तीसरा मोर्चा बनाएंगे- AIMIM
(AIMIM) के प्रदेश प्रवक्ता जावेद अली खान ने कहा कि उनकी पार्टी (AIMIM) राजस्थान की 50 सीटों पर चुनावी सीटों पर चुनावी ताल ठोकेगी। नागौर जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाकर सियासी मैदान में उतरने की बात कहते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व AIMIM द्वारा क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन पर भी विचार किया जा रहा है। जिसे तीसरे मोर्चे के रूप में देखा जाएगा।
36 कौम का मिल रहा समर्थन- जावेद
प्रदेश प्रवक्ता जावेद अली खान ने कहा कि AIMIM सभी 36 कौम की पार्टी है और धर्म व जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती बल्कि मानवता के आधार पर सबको एक समान समझती है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को सभी 36 कौमों का समर्थन मिल रहा है और इस बार जनता ने भी बदलाव की तैयारी कर ली है। उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार और राज्य की कांग्रेस सरकार को पूरी तरह से विफल बताया।