राजस्थान में दो प्रमुख सवाल हैं: पहला, 4 जून के चुनावी नतीजे क्या होंगे? दूसरा, परिणाम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार क्या बड़े फैसले लेगी? दैनिक भास्कर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सियासी समीकरणों, सीटों के दावों और सरकार की योजनाओं पर सवाल-जवाब किए।
भ्रष्ट और कामचोर कर्मचारियों पर कार्रवाई
सीएम ने कहा कि सभी कर्मचारियों का कामकाज का आंकलन होना चाहिए। जो कर्मचारी बार-बार एपीओ होते हैं, उनके काम में दिक्कत है। जबरन रिटायरमेंट की कार्रवाई राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत होगी। खराब परफॉर्मेंस और करप्ट लोग बर्दाश्त नहीं होंगे।
पानी और बिजली संकट की तैयारी
मई-जून में पानी और बिजली की समस्या होती ही है। इस बार बिजली संकट इसलिए भी है क्योंकि गहलोत सरकार ने पिछले साल उधार ली बिजली का भुगतान अब करना पड़ रहा है। गहलोत सरकार ने न तो प्लांट अपडेट किए और न ही नए लगाए।
किडनी कांड में कार्रवाई
राजस्थान पुलिस सक्षम है और कड़ी कार्रवाई कर रही है। हरियाणा में भी हमारी सूचना पर कार्रवाई हुई। हम पहली बार बड़े पैमाने पर सिस्टम की सर्जरी कर रहे हैं।
मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावना
4 जून के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा। फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।
ब्यूरोक्रेसी में बदलाव
ब्यूरोक्रेसी में बदलाव लगातार हो रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। हमारा उद्देश्य सिस्टम को सुधारना है।
चुनावी सीटों का दावा
सीएम ने दावा किया कि वे 25-0 की हैट्रिक लगाएंगे। 4 जून को सही संख्या सामने आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर से एनडीए को 2019 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी।
संगठित अपराध पर कार्रवाई
संगठित अपराध रोकने के लिए सख्त कानून आएगा और नेटवर्क तोड़ने के लिए कड़े प्रहार होंगे।
कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल की चिट्ठियां
डॉ. मीणा हमारे सीनियर मंत्री हैं और गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ चिट्ठियां लिख रहे हैं। उन पर कार्रवाई होगी।
अपराधमुक्त राजस्थान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा जो कर रहे हैं, वह सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। हमारी पिक्चर है- अपराधमुक्त राजस्थान। अपराधियों को आत्मसमर्पण करना होगा या प्रदेश छोड़ना होगा। बुलडोजर का खौफ अपराधियों को पहली बार राजस्थान में देखने को मिलेगा।