Breaking News

राजस्थान में सबसे अधिक 142 टोल नाके, टॉप 10 राज्यों की सूची में सबसे ऊपर

NHAI Toll Plaza: राजस्थान में देश में सबसे अधिक 142 टोल नाके हैं और टोल टैक्स चुकाने के मामले में भी राजस्थान सबसे ऊपर है।

शादाब अहमद। देश में एक्सप्रेस वे, आठ लेन, सिक्स लेन, फोरलेन हाईवे के निर्माण से आवागमन सहज और सुविधाजनक हुआ है, लेकिन जगह-जगह टोल वसूली लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। नेशनल हाईवेज पर इस वक्त 983 टोल वसूली नाके चल रहे हैं, जिनमें से सर्वाधिक 142 नाके राजस्थान में हैं। टोल टैक्स चुकाने के मामले में भी राजस्थान सबसे आगे है। जबकि केरल में मात्र नौ टोल नाके हैं। दिलचस्प बात यह है कि 983 टोल नाकों में से 457 नाके पिछले पांच साल में चालू हुए हैं। नए टोल नाके खुलने के मामले में भी राजस्थान सबसे आगे है।

बिना रुके टोल वसूली अभी दूर की बात

केंद्र सरकार ने टोल नाकों पर बिना रुके ऑटोमैटिक टोल वसूली की योजना बनाई है, लेकिन इसे सब जगह लागू करना अभी संभव नहीं है। नेशनल हाईवे के कुछ हिस्सों पर ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC) सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल कर्नाटक के बेंगलूरु-मैसूर हाईवे और हरियाणा के पानीपत-हिसार रूट पर परीक्षण किया गया है।

5 साल में राजस्थान से 22000 करोड़ वसूले

राजस्थान में टोल वसूली की राशि साल-दर-साल बढ़ रही है। जहां 2019 में यह राशि 3619 करोड़ रुपए थी, वहीं 2023-24 में बढ़कर 5954 करोड़ पर पहुंच गई। पांच साल में राजस्थान के टोल नाकों पर वाहनों से करीब 22097 करोड़ रुपए वसूले गए हैं। मध्यप्रदेश में टोल वसूली 2019 के 1809 करोड़ से बढ़कर 2023-24 में 3766 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। यहां पांच साल में 13236 करोड़ रुपए की वसूली हुई है।

अजमेर-दिल्ली हाईवे कर रहा मालामाल

अजमेर-दिल्ली हाईवे पर भले ही वाहन चालक लंबे-लंबे जाम से परेशान होते हों, लेकिन कमाई के मामले में इसके दो टोल नाकों (शाहजहांपुर एवं ठीकरिया) ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है। पिछले पांच साल में इन दोनों नाकों से करीब 3000 करोड़ रुपए टोल टैक्स वसूला गया। इसके बाद गुजरात का भरथाना टोल नाका है, जहां 2043.80 करोड़ रुपए वसूले गए हैं।

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?