अलवर जिले के नांगल राटावत काले खां का बास गांव में दो पड़ोसियों के बीच कहासुनी के चलते झगड़ा हो गया, जिसमें लाठियों का खुलकर इस्तेमाल हुआ। इस झगड़े में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। इससे पहले 20 दिन पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
झगड़े की विस्तार से जानकारी:
बीती रात, अकबरपुर थाना क्षेत्र के नांगल राटावत गांव में फिर से इन पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ। इस बार रफीक, हुसैन, कालू और अन्य ने विक्रम के घर में घुसकर हाकम, अकरम और एक महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ित विक्रम ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर देर से पहुंची। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ितों का कहना है कि उनकी पड़ोसियों से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं है, सिर्फ कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी, जिसके बाद से विवाद बढ़ गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।