Related Articles
डीजीजीआई जयपुर की कार्रवाई: जयपुर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने डिटर्जेंट बनाने वाली 8 कंपनियों पर छापेमारी की है। विभाग को सूचना मिली थी कि विद्याधर नगर और सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्रों में ये कंपनियां बिना बिल के डिटर्जेंट बेच रही थीं, जिससे सरकार को जीएसटी का बड़ा नुकसान हो रहा था। जांच में पाया गया कि ये कंपनियां बिना बिल के कच्चा माल और पैकिंग मटेरियल खरीदकर उसे अलग-अलग जगहों पर बेचती हैं।
14 टीमों द्वारा छापेमारी
डीजीजीआई ने इस कार्रवाई के लिए 14 टीमों का गठन किया। अधिकारियों के अनुसार, इन कंपनियों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री पर जीएसटी नहीं चुकाया था। छापेमारी के दौरान कंपनियों ने अपनी गलती मानी और तुरंत 5 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा किया, साथ ही बाकी रकम भी जल्द जमा करने का आश्वासन दिया।
इन कंपनियों पर हुआ छापा
मैसर्स श्यामा केम, गोल्ड डिटर्जेंट, धनश्री, धनश्री फूड, श्री श्याम सोप वर्क्स, शक्ति केमिकल, सुधीर इंडस्ट्रीज और सुधीर टैक्स फैब पर यह कार्रवाई की गई।