छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों ने इस रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार किया था। यह रिजल्ट अब पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
छह साल का इंतजार
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 2018 में हुई थी, लेकिन छह साल बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया था। पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुए थे, तब से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। कुल 959 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे यहां अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
पदों की संख्या में बदलाव
शुरुआत में इस भर्ती में लगभग 600 पद थे, लेकिन 2021 में एक संशोधित विज्ञापन जारी किया गया, जिसके तहत पदों की संख्या बढ़कर 975 हो गई। शारीरिक मापतौल और लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल साक्षात्कार हुआ था। इसमें 1378 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा, जिसके निर्देश पर 370 अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया।
सामूहिक मुंडन और आंदोलन
17 अक्टूबर को, अभ्यर्थियों ने रिजल्ट की मांग को लेकर सामूहिक मुंडन करवाया। उन्होंने राजधानी रायपुर में तेलीबांधा तालाब पहुंचकर मुंडन कराया और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर रिजल्ट नहीं आया, तो वे युवतियों का भी मुंडन करवाएंगे।
गृहमंत्री के बंगले का घेराव
रिजल्ट जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले तक पहुंचकर घेराव किया। वे डिप्टी सीएम से मुलाकात की मांग कर रहे थे और वहीं रात बिताई।
छत्तीसगढ़ SI भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए यह रिजल्ट एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जिसके बाद अब उनकी भर्तियां पूरी होने की उम्मीद जगी है।