Related Articles
पुणे-जोधपुर-पुणे फ्लाइट को फिर से विमान में बम की धमकी मिली, जो कि अफवाह साबित हुई। पुणे से उड़कर विमान दोपहर 1:55 बजे जोधपुर पहुंचा और फिर 2:30 बजे जोधपुर से पुणे के लिए रवाना हुआ। बीच रास्ते में बम की सूचना मिलने पर विमान को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान को आइसोलेशन वे में खड़ा कर सुरक्षा जांच की गई। सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी के बाद विमान पुणे के लिए रवाना किया गया।
अब तक जोधपुर से आने-जाने वाली सात फ्लाइट्स में बम की धमकी मिल चुकी है। 19 से 28 अक्टूबर के बीच जोधपुर-दिल्ली, पुणे-जोधपुर और हैदराबाद-जोधपुर फ्लाइट्स में बम की अफवाहें आई हैं।
एफआईआर दर्ज
जोधपुर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। धमकी भरे संदेश 20 अक्टूबर को एक्स हैंडल पर और 22 व 24 अक्टूबर को जीमेल पर भेजे गए थे। विमान कंपनी के मैनेजर नरेंद्रसिंह बांकावत और सिक्योरिटी मैनेजर राजेंद्रसिंह भंडारी ने इन धमकियों के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अभी तक धमकी देने वाले का पता नहीं लगा पाई है।