आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस बार 1165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। हालांकि, कुछ बड़े नाम ऐसे भी हैं जिन्हें शायद ही खरीदार मिले। आइए जानते हैं वो 4 दिग्गज खिलाड़ी कौन से हैं जिनका आईपीएल 2025 में बिकना मुश्किल लग रहा है।
- अमित मिश्रा (बढ़ती उम्र):
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक, अमित मिश्रा की उम्र अब 42 साल से ऊपर हो जाएगी। इस उम्र में उन्हें खरीदार मिलना मुश्किल है, हालांकि उनके नाम पर 162 मैचों में 174 विकेट का रिकॉर्ड है। - पृथ्वी शॉ (फ्लॉप प्रदर्शन):
पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने के बाद उम्मीदें थीं, लेकिन पिछले दो सीज़न में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इस कारण दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया। उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है, लेकिन उनकी खराब फॉर्म के कारण शायद ही कोई टीम उन्हें खरीदे। - मनीष पांडे (फॉर्म में गिरावट):
2008 से आईपीएल में खेल रहे मनीष पांडे की फॉर्म पिछले कुछ सालों में गिर गई है। उनकी बैटिंग स्ट्राइक रेट भी काफी कम है, जिसके कारण उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल हो सकता है। - स्टीव स्मिथ (टी20 क्रिकेट से बाहर):
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में खेला और वह आईपीएल में भी 2021 के बाद से नहीं खेले। उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है, लेकिन उनका टी20 खेल से बाहर होना उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
इन चार खिलाड़ियों को लेकर यह उम्मीद की जा रही है कि वे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।