Breaking News

सब्जी की आड़ में गांजा तस्करी, 252 किलो गांजा सहित उत्तर प्रदेश के आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कुकदुर में सब्जी के नीचे छुपाकर ले जा रहे 252 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं।

तस्करी के अनोखे तरीके
गांजा तस्करी में तस्कर नए-नए तरीके अपनाते हैं, जैसे सब्जी के नीचे छुपाकर या वाहन के चेंबर में रखकर इसे ले जाना। लेकिन पुलिस भी सतर्क रहती है और ऐसे तस्करों पर नजर बनाए रखती है।

कुकदुर में जांच के दौरान पकड़े गए तस्कर
कुकदुर थाने के पास सुबह करीब 6 बजे पुलिस टीम ने टाटा गाड़ी (HR 55AA 1148) की तलाशी ली। शकरकंद की बोरियों के नीचे 8 जूट की बोरियों में 47 पैकेट गांजा (सी1 से सी47) बरामद किया गया, जो मटमैले रंग के टेप से लिपटे हुए थे। इन पैकेट्स का वजन 26 से 32 किलो तक था, जिनका कुल वजन 252 किलो निकला।

उत्तर प्रदेश के दोनों आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शिवकुमार (28) निवासी रायबरेली और बबलू सिंह (35) निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश के हैं। पुलिस ने वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नाकाबंदी के तहत यह कार्रवाई की गई।

About admin

Check Also

रायपुर में इनोवा कार से मिले 4.5 करोड़ रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस भी हैरान, रकम कहां से आई और कहां जा रही थी – अब तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?