Related Articles
प्रो कबड्डी लीग 2024 के 11वें सीजन के 45वें मैच में यू मुंबा ने नोएडा में मेजबान यूपी योद्धाज को रोमांचक मुकाबले में 35-33 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैच के हीरो रोहित राघव (8 अंक) रहे, जिन्होंने दूसरे हाफ में आकर मैच का रुख बदल दिया। अजीत चव्हाण (8 अंक) और कप्तान सुनील (4 अंक) के साथ परवेश (3 अंक) ने भी डिफेंस में बेहतरीन खेल दिखाया।
मैच की शुरुआत में यूपी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 6-0 की बढ़त बनाई और मुंबा को ऑलआउट करके 9-1 का स्कोर किया। इसके बाद मुंबा ने वापसी करते हुए यूपी को सुपर टैकल में डाल दिया और स्कोर 5-9 कर दिया। पहले हाफ तक दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती रहीं, जिसमें स्कोर 16-17 पर था।
दूसरे हाफ में दोनों टीमें लगातार एक-दूसरे को ऑलआउट करने का प्रयास करती रहीं। अंतिम मिनटों में रोहित ने महत्वपूर्ण रेड्स की मदद से मुंबा को 34-33 की बढ़त दिला दी। अंतिम रेड में शिवम को लपककर मुंबा ने अपनी जीत सुनिश्चित की और यूपी योद्धाज को हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की।