छतरपुर। ईशानगर में एसडीएम अखिल राठौर के नेतृत्व में प्रशासन ने छापेमारी कर 540 बोरी खाद का अवैध भंडारण पकड़ा। यह खाद अग्रवाल बंधुओं (संतोष अग्रवाल और हरिशंकर अग्रवाल) के गोदाम और घर में बिना लाइसेंस के रखा गया था।
गोदाम और घर से अवैध स्टॉक जब्त
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में डीएपी, एनपीके और यूरिया जैसी उर्वरकों का भारी स्टॉक मिला। प्रशासन और कृषि विभाग की टीम ने गोदाम को सील कर दिया और अवैध स्टॉक की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया।
जांच के दौरान, एसडीएम ने संतोष अग्रवाल के घर से भी अवैध खाद का भंडारण पकड़ा। हालांकि, घर में एक युवती मौजूद होने के कारण तुरंत जब्ती नहीं की जा सकी। रविवार को महिला अधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में घर की तलाशी लेकर अवैध स्टॉक जब्त किया गया।
कारोबारी फरार
छापेमारी के बाद से संतोष अग्रवाल फरार हैं। पुलिस ने गोदाम और घर की निगरानी बढ़ा दी है ताकि स्टॉक को खुर्द-बुर्द होने से बचाया जा सके। जब्त की गई खाद के सैंपल जांच के लिए कृषि विभाग की प्रयोगशाला भेजे गए हैं। यदि नमूने फेल होते हैं, तो दोषियों पर अतिरिक्त सख्त कार्रवाई होगी।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
छापेमारी में तहसीलदार अरविंद शर्मा, नायब तहसीलदार रामनरेश गौतम, सहायक संचालक कृषि डॉ. सुरेश कुमार पटेल, पटवारी विवेक उपाध्याय और पुलिस बल शामिल रहे।
एफआईआर दर्ज की जाएगी
अवैध भंडारण और कालाबाजारी में लिप्त पाए जाने पर अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है। यह कार्रवाई किसानों को खाद की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने और कालाबाजारी पर लगाम लगाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।