Breaking News

IDBI बैंक में मैनेजर पद के लिए बंपर वैकेंसी, मिलेगा लाखों का पैकेज

IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और स्पेशलिस्ट एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की जानकारी (IDBI बैंक भर्ती 2024)
IDBI बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) के तहत 600 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें से 500 पद जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के लिए और 100 पद स्पेशलिस्ट एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) के लिए हैं।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी और उसमें चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में सामान्य श्रेणी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 60% और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 55% पासिंग मार्क्स निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी होंगे।

आवेदन की तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन 21 नवंबर से शुरू होंगे और 30 नवंबर तक किए जा सकते हैं।

वेतन
चुने गए उम्मीदवारों को सालाना 6.14 लाख से लेकर 6.50 लाख तक वेतन मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता
दोनों पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें।

About admin

Check Also

रोजगार का सुनहरा अवसर: 25 पदों पर भर्ती

प्लेसमेंट कैंप में नौकरियों की भरमारदुर्ग जिले में 28 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?