Related Articles
प्लेसमेंट कैंप में नौकरियों की भरमार
दुर्ग जिले में 28 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी कंपनी टीओटी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, कोहका भिलाई विभिन्न पदों पर भर्ती करेगी।
उपलब्ध पद और संख्या
- स्नातक प्रशिक्षु इंजीनियर – 15 पद
- टेलीकॉलर – 7 पद
- एमआईएस कार्यकारी – 2 पद
- बिक्री प्रतिनिधि – 20 पद
- क्रय कार्यकारी – 5 पद
इसके अलावा, गार्गी रिटेल सर्कुलर मार्केट कैंप 2, भिलाई भी अलग-अलग पदों के लिए भर्ती करेगी।
यह प्लेसमेंट कैंप उन युवाओं के लिए शानदार मौका है, जो नौकरी की तलाश में हैं।