माउंट आबू: माउंट आबू में बुधवार को सर्दी का असर तेज़ हो गया। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सर्दी ने यहां के मौसम को कड़ा बना दिया। सुबह का समय कोहरे से ढका रहा और लोग ऊनी कपड़े पहनकर बाहर निकले।
बुधवार को न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस गिरकर 6.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय कोहरे के बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ा, कोहरा हल्का होने लगा और लोगों ने सूरज की किरणों में गर्मी का आनंद लिया।
सर्दी बढ़ने के कारण लोग अलाव जलाकर और अदरक वाली चाय पीकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे थे। पर्यटकों ने सर्द मौसम का मज़ा लेते हुए माउंट आबू की वादियों में घूमते हुए फोटो खींचे और दर्शनीय स्थलों का दौरा किया।
बीते सप्ताह के तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे मौसमी रोगों के मामले भी बढ़े हैं।