Related Articles
झांसी मंडल में रेलवे की डिजिटल सुविधाओं का विस्तार करते हुए अब पार्सल में भी क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, बांदा, ललितपुर, उरई, चित्रकूट, खजुराहो, महोबा और भिंड स्टेशनों के पार्सल कार्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्री अब पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे डिजिटल माध्यमों से आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
20 नवंबर से नई व्यवस्था लागू
रेलवे बोर्ड ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर 20 नवंबर 2024 तक क्यूआर कोडेड डिवाइस स्थापित करने के निर्देश दिए थे। झांसी मंडल ने समय सीमा के भीतर सभी वाणिज्य इकाइयों में यह सुविधा चालू कर दी है। यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
छतरपुर में नई सुविधाएं
1 किलोमीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा रैक प्वाइंट छतरपुर रेलवे स्टेशन पर बनाया गया है। इससे हरपालपुर रैक प्वाइंट जाने की आवश्यकता खत्म हो गई है। अब छतरपुर से ही खाद, अनाज और अन्य सामग्री आसानी से भेजी और मंगवाई जा सकती है। इससे व्यापारियों और किसानों को समय और धन की बचत होगी।
जल्द खुलेगा छतरपुर में पार्सल ऑफिस
छतरपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। यहां पार्सल ऑफिस खोलने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। फिलहाल पार्सल बुकिंग के लिए लोगों को खजुराहो जाना पड़ता है, जो छतरपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है। पार्सल ऑफिस खुलने से लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी।
यह कदम रेलवे की सेवाओं को और सुलभ बनाने के साथ डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।